Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस की सांठ-गांठ से क्षेत्र में सज रहे अंर्तजनपदीय जुए के अड्डे

पुलिस की सांठ-गांठ से क्षेत्र में सज रहे अंर्तजनपदीय जुए के अड्डे

फ़र्रुख़ाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र इन दिनों जुआरियों का अड्डा बन गया है| जिले के विभिन्य जगहों से लेकर अंतर्जनपदीय जुआरी अपना दाब लगाने के लिये लिये आते है| लेकिन थाना पुलिस कोई कार्यवाही करने के लिये तैयार नही| जब जागरूक लोगो से नही रहा गया तो उन्होने एसपी से शिकायत की| एसपी के निर्देश पर एसओजी ने छापा मार कर पांच जुआरियों को दबोच लिया| लेकिन उसके बाद भी जुआ खेलने वाले अअपने फड खुले आम लगाये है|

बीते दिन एपसी के निर्देश पर एसओजी टीम ने छापा मारकर फैजबाग चौकी क्षेत्र के दलेलगंज गांव के निकट आम के बाग से पांच जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 23,200 रूपये की नकदी भी बरामद की| लेकिन सूत्रों और ग्रामीणों की बातो पर भरोसा करे तो पता फड पर लाखो की रकम मिली थी|आम जन मानस का कहना है कि चौकी इंचार्ज धमेंन्द्र कुमार व थाना पुलिस इस मामले में अंजान बने है कि क्षेत्र में कही जुआ हो रहा है| इस गंदी लत से ना जाने कितने परिवार सड़क पर है लेकिन पुलिस को अपनी जेबें भरने से मतलब है| खाकी केबल खाने में लगी है|

सूत्रों की माने तो ग्राम अद्दूपुर ,खुड़नाखार,दलेलगंज,सिकन्दरपुर,नगला सेठ,आदि गांवों में अन्तर्रजनपदीय जुआरी रोज ही जुंआ खेलने आते हैं। जहां से पुलिस को भी मोटी रकम मिलती है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments