Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमासूम छात्र को स्कूल से अगवा कर पीटा, कुंए में लटकाया

मासूम छात्र को स्कूल से अगवा कर पीटा, कुंए में लटकाया

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) परिषदीय विधालयों में पढ़ने वाले चार छात्रों को स्कूल से अगवा करके उन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दबंग ने हैबनियत की सारी हदे पार कर दी| पहले उन्हें बेहरहमी से पीटा| बाद में एक छात्र को कुँए में लटका दिया| पुलिस ने अपन फर्ज अदा कर केबल एनसीआर दर्ज कर घायल छात्र का मेडिकल कराया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी इच्छाराम का 9 वर्षीय पुत्र रवि ग्राम सितौली में कक्षा 3 का छात्र है| शुक्रवार को वह अपने विधालय में था तभी गाँव का दबंग वीरपाल पुत्र हाकिम सिंह विधालय में आया और रवि व उसके तीन अन्य साथियों पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर जबरन विधालय से उठा ले गया| गाँव में लेजाकर मासूमो पर जमकर मारपीट की| इसके बाद मासूम रवि को कुँए में रस्सी बांधकर लटका दिया|

चीखपुकार सुनकर मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना पर रवि की माँ भूरी देवी व पिता इच्छाराम मौके पर आ गये| उन्होंने जैसे-तैसे अपने कलेजे के टुकड़े को बचाया और पुलिस के पास थाने लेकर आये| लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज ना करके एनसीआर में ही निपटा दिया| वही घायल का मेडिकल भी कराया है| थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि जाँच की जा रही है|

वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने कहा की पुलिस को इस मामले पर कड़े कदम उठाने चाहिए थे| यदि बच्चे को विधालय से जबरन ले जाकर मारपीट की गयी तो अगवा करने का प्रयास और कुँए में मारपीट कर लटकाया तो हत्या का प्रयास किये जाने की धारा में मुकदमा दर्ज होना चाहिए था| एबीएसए सुमित वर्मा ने बताया कि यह गम्भीर मामला है| विभाग इस मामले में कड़ा एक्शन लेगा| वह खुद इस मामले की जाँच कर कार्यावाही करायेगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments