फर्रुखाबाद: शिक्षामित्र गुरुवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़क गये। योगी कैबिनेट बैठक में दस हजार रुपए मानदेय स्वीकृत किए जाने का विरोध करते हुए शिक्षामित्रों ने इसके विरोध में आवाज बुंलद की । और कलेक्ट्रेट से लेकर सड़क तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया|
गुरुवार को शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर पर एकत्र हुए और सरकार को जमकर कोसा । दोपहर में शिक्षामित्र यहां से मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए निकले । अर्धनग्न होकर शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । नारे लगाए कि झूठी सरकार को 2019 के चुनाव में सबक सिखाया जाएगा। शिक्षामित्र यूनियन के नेता अनुराग पांडेय और ऋषिपाल यादव की अगुआई में सैकड़ों शिक्षामित्र अपनी आवाज को बुलंद कर सरकार के दोहरे चरित्र से गुस्से में थे। उन्होंने कलेक्ट्रेट पंहुचकर नगर मजिस्ट्रेटजनेन्द्र जैन को ज्ञापन सौपा|
शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और कहाकि वह लोग चुप बैठने वाले नहीं है। इस दौरान पुरुषोत्तम, श्यामपाल सिंह, अरुण प्रताप सिंह, दिलीप दीक्षित, रागिनी, नेहा समेत तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहे।