ब्रेकिंग: कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक टूटा, युवक ने बचाई हजारो जाने

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रेक संदिग्ध हालत में टूट गया| जिसके बाद स्थानीय युवक ने अपनी लाल कमीज उतारा कर ट्रेन को दिखायी | चालक ने ट्रेन रोंक दी| जिससे बड़ा हादसा टल गया| लेकिन विभागीय अफसर पूरे मामले में लिपा-पोती करने में लगे है|

सुबह लगभग 8 बजे कालेंद्री ट्रेन फर्रुखाबाद रेलबे स्टेशन से कानपुर के लिये रवाना हुई| वही शहर कोतवाली क्षेत्र के भोपतपट्टी निवासी युवक पवन कुमार पुत्र रामपाल को कुछ युवको ने बताया की रेलवे ट्रेक टूटा हुआ है| तभी उसे फर्रुखाबाद की तरफ से कालिंद्री ट्रेन आती दिखी| उसने अपनी जान की परवाह किये बिना ही अपनी लाल कमीज उतार कर एक डंडे में फंसा ली और उसे ट्रेन के आगे खड़े होकर हिलाने लगा|

ट्रेन के चालक ने समझ लिया की ट्रेन पर कोई समस्या है | उसने ट्रेन को श्याम नगर क्रासिंग के पास खड़ा कर दिया| ट्रेन खड़ी होने से यात्री गाड़ी से उतर आये| रेल विभाग को सूचना दी गयी| कि मैंन रोशन लालकुछ देर बाद आ गया| उसने पीडब्लूआई जही खां को सूचना दी| कुछ देर बाद वह भी मेठ इंद्रभान के साथ मौके पर आ गये| बाद में आनन-फानन में ट्रेक को ठीक किया गया | तब तक लगभग 20 मिनट ट्रेन खड़ी रही| ट्रेन रोकने वाले बहादुर पवन कुमार ने बताया कि ट्रेक लगभग तीन इंच तक खिसकी हुई थी|

कुछ देर बाद आरपीएस के प्रभारी निरीक्षक व कोतवाली फ़तेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने भी जाँच पड़ताल की| आरपीएफ का कहना है कि जाँच की जा रही है| लेकिन अगर कुछ मामलो को जोड़े तो पिछले महीनों रेलवे स्टेशन पर बम बरामद हुआ था| गुरुवार आज को जीआईसी कालेज के निकट बम मिलना और आज ही रेलवे ट्रेक का टूटना किसी साजिश की तरफ भी इशारा कर रहा है| फिलहाल बहादुर युवक पवन को स्मम्मानित किये जाने की मांग उठी है|