Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर ट्रकों की भिडंत से तीन घंटे जाम

हाई-वे पर ट्रकों की भिडंत से तीन घंटे जाम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) इटावा-बरेली हाई-वे पर अचानक दो ट्रको के आमने-सामने की भिंडत में हाई-वे पर जाम लग गया| पुलिस ने तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद जाम खोल पाया| जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका|

गुरुवार को ग्राम गाँधी के निकट फर्रुखाबाद से जा रहे ट्रक व बरेली की तरफ से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी| टक्कर लगने से फर्रुखाबाद की तरफ से जा रहा ट्रक हाई-वे पर तिरछा खड़ा हो गया| जिससे इटावा-बरेली हाई-वे पूरी तरह जाम हो गया| मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| जिससे बाद कड़ी मसक्कत के बाद तीन घंटे लगे जाम को खोला जा सका| बरेली से फर्रुखाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को डबरी से होकर भेजा गया व फर्रुखाबाद की तरफ से जाने वाले वाहनों को जमापुर से भेजा गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments