Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEदरोगा व् सिपाही को साइकिल सबारों ने पीटा

दरोगा व् सिपाही को साइकिल सबारों ने पीटा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कालाझाला के निकट डायल 100 के सिपाही व दरोगा को साइकिल सबारों ने साइड मांगने पर धुन दिया| जिसके बाद आरोपी दोनों साइकिल सवारो को गिरफ्तार कर घायल पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया है|

डायल 100 रजीपुर में खड़ी होती है| वह कालाझाला की तरफ जा रही थी| तभी सड़क पर दो साइकिल सबार संदीप पुत्र लालाराम वर्मा व जितेन्द्र पुत्र जंगबहादुर निवासी कालाझाला सड़क पर खड़े होकर वार्ता कर रहे थे| डायल 100 के सिपाही ने दोनों को सड़क से नीचे उतरने को कहा तो वह हमलावर हो गये| उन्होंने सिपाही मजों कुमार को पीट दिया| मारपीट होते देख दरोगा शिवनरायण उतरे और उन्होंने दोनों को रोकना चाहा तो उन्होंने दरोगा को भी धुन दिया|

जिसके बाद पुलिस ने जबरन दोनों को डायल 100 गाड़ी में बैठा थाने भेजा| जंहा सिपाही मनोज ने तहरीर दी| पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | दोनों को छुड़ाने के लिये कई बीजेपी नेताओ ने पुलिस पर दबाब बनाया| लेकिन पुलिस उन्हें छोड़ने के लिये राजी नही हुई| दोनों पुलिस का सीएचसी में डॉ० विकास पटेल ने मेडिकल किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments