Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराज्य कर्मचरियों ने मुख्यालय पर दिया धरना

राज्य कर्मचरियों ने मुख्यालय पर दिया धरना

फर्रुखाबाद: अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे सीएम को सम्बोधित कलेक्टेªट नाजिर वीरेन्द्र कटियार को ज्ञापन सौपा| इससे पूर्व कर्मचरियों ने जमकर नारेबाजी भी की|

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संयुक्त परिषद से जुड़े डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, रोडवेज कर्मचारी संघ, वनविभाग संघ, एक्सरा टेक्नीशियन, फिजियोथिरैपी संघ, वीएचडब्लू संघ, मातृ शिशु कल्याण संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सहित 40 संगठनों के कर्मचारी एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। मुख्यमंत्री को भेजे गये मांगपत्र में ऐसे संवर्क जिनमें छठवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियां अभी भी व्याप्त है, उन्हें दूर कर सातवां वेतन आयोग का लाभ प्रदान किये जाने की मांग की।

राज्य कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति समस्त भत्तो की समानता प्रदान की जाये। डिप्लोमा इंजीनियर्स की भर्ती समस्त राज्य कर्मचारियों को सप्तम वेतन के रूप में 4600 (पूर्व गे्रड पे) के समतुल्य मैट्रिक्स लेवल्स को इग्नोर करते हुए 4800 (पूर्व ग्रेड पे) समतुल्य मैट्रिक्स लेवल वेतनमान प्रदान किया जाये। प्रदेश में सीधी भर्ती की आयु 40 वर्ष से दृष्टिगत एसीपी में 8-16-24 वर्ष की सेवा पर तीन पदोन्नति वेतनमान अनुमान्य किया जाये।

संगठन ने यह भी मांग की है की उपार्जित अवकाश के संचय की 300 दिन की सीलिंग समाप्त की जाये तथा सेवानिवृत पर 300 दिन के अवकाश नकदीकरण को बढ़ाकर 600 दिन किया जाये। नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाये| धरना देने वालों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयोजक डा0 चक्रसिंह यादव, डा0 जितेन्द्र सिंह, डा0 आशीष शुक्ला, योगेन्द्र सक्सेना, गिरीश कुमार, रवि कुमार, निर्मला कटियार,मातृ शिशु कल्याण संघ की अध्यक्ष नारायणी देवी, राजेश बंसल, अंकित दीक्षित, साबिर हुसैन, नरेन्द्र मिश्रा, आलोक कटियार, भवगती सरन कुशवाहा, कपिल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments