Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम के ना आने पर नही चली दुकानों पर जेसीबी

सीएम के ना आने पर नही चली दुकानों पर जेसीबी

फर्रुखाबाद: कई बार बस अड्डे के सामने बनी अबैध दुकानों को तोड़ने के लिये विभाग नोटिस जारी कर चुका है| बुधवार को जब उन्हें हटाने की हिम्मत विभाग ने जुटायी तो आला अफसर व राजनीति ने कार्यवाही में ब्रेक लगा दिया| जिससे दुकानदारो ने राहत की साँस ली|

नोटिस का समय पूरा होने के बाद बुधवार को परिवहन विभाग के एआरएम अंकुर विकास पालिका की जेसीबी,ट्रेक्टर व कई थानों की पुलिस लेकर रोडबेज बस अड्डे पंहुचे| जंहा दुकानदारों का विरोध अफसरों को झेलना पड़ा| समस्या यह खड़ी हुई की बिना मजिस्ट्रेट के दुकानों को तोडा नही जा सकता| जिसके बाद एआरएम अंकुर विकास ने नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता की| लोहिया अस्पताल के मृत बच्चों की रिपोर्ट के बाद डीएम व सीएमओ एक साथ ही साथ सीएमएस का तबादला होने के बाद से घवराये नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर आने ने मना कर दिया| जिससे दुकानों को नही तोडा जा सका|

वही कुछ जनप्रतिनिधियो ने भी फोन पर वार्ता की| इसके बाद अभियान बैक फुट पर आ गया| एआरएम अंकुर बिकास ने बताया कि दुकानदारो ने एक दिन का समय माँगा था| इसके बाद पुन: कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments