Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबेटी से घर जा रहे वृद्ध को ट्रक की चेचिस ने रौंदा

बेटी से घर जा रहे वृद्ध को ट्रक की चेचिस ने रौंदा

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के पांचाल घाट पुलिस चौकी के निकट ट्रक की चेचिस ने वृद्ध को कुचल दिया पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| घटना से गुस्साए बेटे ने पिता का शव उठाने पर विरोध किया। पुलिस ने समझाकर स्थिति को संभालाने के बाद शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|

राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी वृद्ध बल्लू शाह अपने बेटे कल्लू शाह के साथ बुधवार सुबह बेटी से मिलने के लिये जा रहा था| तभी पांचाल घाट चौकी के निकट एक ट्रक की चेचिस ने उसे कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि पुत्र कल्लू शाह बाल-बाल बच गया| घटना होने की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ लग गयी| घटना पर पांचाल घाट चौकी पुलिस मौके पर आ गयी| पुत्र ने पिता के शव को उठाने का विरोध कर दिया| पुलिस कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलाया| उसके शव को लोहिया अस्पताल भेजा गया|

पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments