Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS31 गुरुओ को सांसद ने किया सम्मानित

31 गुरुओ को सांसद ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद : मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 31 सेवानिवृत्त अध्यापकों सम्मानित किया गया| गुरुजनों को जीवन का अनमोल रत्न बताते हुए उनकी प्रेरणा व प्रतिबद्धता को सलाम किया गया।

नगर के बद्री विशाल महाविद्यालय में आयोजित ‘टीम हम साथ-साथ’ की ओर से आयोजित समारोह में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि गुरु तो शिक्षक ही बने रहते हैं, लेकिन उनके शिष्य इंजीनियर, डाक्टर व अधिकारी बन जाते। शिक्षको से ही शिष्यों का उच्च पद का सपना पूरा होता है|अर्थशास्त्री डा. एमएस सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षक के लिए जरूरी है कि आचरण मर्यादापूर्ण हों, शिक्षण प्रतिबद्धता हो, नवीन ज्ञान अर्जन की तृष्णा के साथ बच्चों में ज्ञान बांटने की प्रवृत्तियां हों। शिक्षक संघ अध्यक्ष लालाराम दुबे, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, डा.रामबाबू पाठक ने भी विचार रखे। संचालन बीजेपी नेता भप्पू सोनी ने किया। सांसद मुकेश राजपूत ने डा. रामसनेही शाक्य, राममुरारी शुक्ला, डा. डीके पाल, होरीलाल, ज्योति स्वरूप,रुद्र नारायण त्रिपाठी, डा. हरिश्चंद्र तिवारी, राम अवतार शर्मा इंदु, फुरकान सहित 31 सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान किया।

जहानगंज:शिक्षक दिवस पर जहानगंज में एक कोल्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने भोजपुर विधानसभा के 3 ब्लॉकों कमालगंज, बढ़पुर व मोहम्मदाबाद के 39 सेवानिवृत्त व 89 कार्यरत शिक्षकों कोभोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा सम्मानित कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments