Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसडीएम के चालक व होमगार्ड में मारपीट

एसडीएम के चालक व होमगार्ड में मारपीट

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) एसडीएम के चालक व होमगार्ड के बीच हुई मारपीट के बाद एसडीएम ने होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिये| लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया|

तहसील परिसर में होमगार्ड ने एसडीएम के चालक पर आरोप लगाया कि उसने अनूप[अस्थिति लगवा दी है| कुछ देर बाद दोनों में आपस में विवाद बढ़ गया| होमगार्ड व चालक में हाथापाई होने लगी| घटना की सूचना एसडीएम ब्रजकिशोर दुबे को दी गयी| एसडीएम ने चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिये| एसडीएम ने होमगार्ड की भी बात सुनी| बाद में दोनों में समझौता हो गया| एसडीएम ने समझौता होने की पुष्टि की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments