फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल में 49 बच्चो की मौत के बाद तीन दिन बाद मंगलवार को सुबह ओपीडी शुरू हुई तो सैकड़ो की संख्या में मरीज अस्पताल में उमड़े| लेकिन चिकित्सको की कमी के चलते बहुत बड़ी संख्या में मरीज बिना इलाज के ही लौट गये |
मंगलवार को ओपीडी में उपचार के लिये लगभग एक हजार मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया| लेकिन मौके पर केबल दो चिकित्सक डा. राजेश तिवारी, डा.एसपी सिंह ही मरीज देखते रहे| लेकिन मरीजो की संख्या के आगे चिकित्सक भी पस्त पड़ गये| डा. बीके दुबे अवकाश पर चल रहे है| वही डा. अशोक कुमार मेडिकल बोर्ड में गए थे। डा. मनोज रतमेले, डा. अजय कुमार व डा. आरएन सिंह तहसील दिवस में गए थे। नेत्र सर्जन डॉ० ब्रजेश सिंह इमरजेंसी कक्ष में तैनात थे| डाक्टरों के ना मिलने पर तीसरे दिन भी मरीज मायूस होकर लौटे| कटिया कम्पिल निवासी 60 वर्षीय ज्वाला देवी को कमर में चोट लगने से डॉ० वीके दुबे से उपचार कराने के लिए परिजन आये| लेकिन उनके मौजूद ना होने पर वापस लौटी|