फर्रुखाबाद: जनपद मेरठ में आयोजित हुई स्टेट शूटिंग चौम्पियनशिप में आकांक्षा ने दूसरा स्थान बना जिले का नाम रोशन किया| उसको बधाई देने वालो का ताँता लगा है|
शहर के दीनदयाल बाग निवासी सेना में कार्यरत अवनीश कुमार द्विवेदी की पुत्री आकांक्षा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था| जिसमे एयर पिस्टल प्रतियोगता में उसने दूसरा स्थान बनाया | वर्तमान में फतेहगढ़ के आरआर पी पब्लिक विधालय में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत आकांक्षा का कहना है कि वह जल्द ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर देश का नाम रोशन करेगी|
स्टेट निशानेबाजी में आकांक्षा अब्बल
RELATED ARTICLES