Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार की टक्कर से चौकीदार की मौत

कार की टक्कर से चौकीदार की मौत

फर्रुखाबाद: कार की टक्कर से शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना में चौकीदार घायल हो गया| घायल को पहले सीएचसी में ले जाया गया| जंहा हालत गम्भीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया| जंहा उपचार के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी 45 वर्षीय रांमनरेश कठेरिया अपनी दवा लेने पैदल मोहम्मदाबाद जा रहे थे| जब वह रोहिला चौराहे पर पंहुचे तो फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया| जिससे रामनरेश गम्भीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर उसे सीएचसी ले जाया गया है| जंहा हालत गम्भीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया |

जंहा उपचार के दौरान रामनरेश की मौत हो गयी| रामनरेश पुलिस का चौकीदार था | उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पत्नी उर्मिला भी मौके पर आ गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने गाड़ी व चालक को हिरासत में ले लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments