Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeCRIMEफावड़ा मार भाई को किया खून से लाल

फावड़ा मार भाई को किया खून से लाल

फर्रुखाबाद:(कंपिल)थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर निवासी एक दबंग ग्रामीण ने अपने ही भाई का खून बहा दिया| गम्भीर रूप से जख्मी को सीएचसी कायमगंज उपचार हेतु भेजा गया|

गम्भीर रूप से जख्मी अमरपाल पुत्र प्यारेलाल जाटव ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे वह अपनी नाली को साफ कर रहे थे| तभी बड़े भाई शिवदयाल ने नाली को फाबडे से गहरा कर दिया| आरोप है कि जब इसका विरोध किया तो शिवदयाल ने फाबडे से हमला कर दिया| जिसके बाद अमरपाल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| शोर मचने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर आ गये| परिजनो ने उसे गम्भीर रूप में सीएचसी पंहुचाया| जंहा उसका उपचार किया जा रहा है|

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments