Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो बा विधालय की बार्डनों को नोटिस जारी

दो बा विधालय की बार्डनों को नोटिस जारी

फर्रुखाबाद: बीएसए अनिल कुमार ने बुधवार को विकास खंड शमसाबाद व कायमगंज के कस्तूरबा गाँधी विधालयों का निरिक्षण किया| जिसमे घोर कमियां मिलने पर उन्होंने दोनों को नोटिस जारी किया है|

शमसाबाद बा विधालय में बीएसए को बच्चो के बैठने की व्यवस्था दूरुस्त नही मिली| साफ-सफाई भी संतोष जनक नही मिली| शैक्षिक गुणबत्ता भी उचित नही थी| उन्होंने विधालय के खेल शिक्षिक ने जानकारी ली की वह बच्चो को कहा खिलाते है तो उसने कह दिया की मैंदान में जबकि मैदान में बड़ी-बड़ी घास खड़ी देख बीएसए आग-बबूला हो गये |उन्होंने शिक्षक की जमकर फटकार के साथ ही बार्डन भावना मिश्रा को भी कड़ी फटकर लगायी|

वही कायमगंज के कस्तूरबा गांधी विधालय में बच्चो की यूनिफार्म नही थी| जिसे उन्होंने दो दिन में यूनिफार्म वितरित करने के निर्देश दिये |यंहा भी व्यवस्था दुरुस्त नही मिली| दोनों विधालयों को नोटिस जारी किया है| बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को दोनों विधालयों को नोटिस भेज दिया जायेगा| शुक्रवार को ही जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी विधालयों के कर्मियों की बैठक बुलाई है| जिसमे सभी को दिशा निर्देश जारी किये जायेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments