Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबहन का दहेज देने में नाकाम भाई ट्रेन के आगे कूदा

बहन का दहेज देने में नाकाम भाई ट्रेन के आगे कूदा

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) अपनी बहन के विवाह के लिये लडके वालो की तरफ से दहेज की मांग होने से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमली दरवाजा निवासी 22 वर्षीय सद्दाम हुसैन पुत्र नत्थू मियां जयपुर में दरी की बिक्री का कारोबार करता था| बीते तीन दिन पूर्व ही वह बहन के विवाह के लिये घर आया था | लडके वाले चार लाख रूपये और चार पहिया बाहन की मांग कर रहे थे|जिस पर सद्दाम उनसे बात करने गया था| जंहा उनसे विवाद हुआ| जिसके बाद वह घर चला आया| जंहा उसकी पिता से भी कहा-सुनी हो गयी|
घर से वह लगभग 1 बजे निकला और शमसाबाद के मंझना के निकट वह कानपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गया| जिससे उसकी मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments