ब्रेकिंग: बहन ने भाई के दिल में चाक़ू मार मौत के घाट उतारा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हैवतपुर गढिया गाँव में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया| जंहा एक बहन ने भाई को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया| पुलिस आरोपी युवती को घर से दूर दौड़कर पकड़ लिया| पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

20 वर्षीय अनुपम कठेरिया उर्फ़ अमन पुत्र भूरे कठेरिया जनपद इटावा में टैम्पो चलाने का कार्य करता था| बीते लगभग 10 दिनों पूर्व उसकी टैक्सी के कागजात खो जाने के बाद वह अपने घर हैवतपुर गढिया आ गया था| मंगलवार को वह घर पर था| तभी उसकी बड़ी बहन कृष्णा कुमारी से उसका विवाद हो गया| मृतक की माँ मिथिलेश ने बताया कि कृष्णा कुमारी अक्सर परिजनों की बिना मर्जी के बाजार में सब्जी बेचने के लिये जाती थी| जिसे दोपहर को पुत्र अनुपम ने मना किया| इस बात से कृष्णा आक्रोशित हो गयी|

दोनों में जमकर कहा-सुनी हो गयी| विवाद बढने पर आक्रोश में कृष्णा कुमारी ने अपने भाई के दिल पर चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| कृष्णा भाई की मौत होने पर घर से भाग गयी| अनुपम के पिता गाँव के चौकीदार है| उन्होंने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर सीओ शरद चन्द्र शर्मा व प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह मौके पर आ गये| पुलिस ने आरोपी बहन को घर से दूर खेतो से पकड़ लिया| घटना के सम्बन्ध में पिता भूरे ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया|

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|