Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोहतक LIVE:जज ने कहा-राम रहीम का दोष सामान्य नहीं, सुनाई 10 साल...

रोहतक LIVE:जज ने कहा-राम रहीम का दोष सामान्य नहीं, सुनाई 10 साल की सजा

रोहतक: रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज रोहतक जेल में बनाई गई सीबीआई की अस्थाई अदालत लगाई गई। इस दौरान सीबीअाई ने दोषी राम रहीम के लिए अधिकत्तम सजा की मांग की है। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने इस मामले में राम रहीम के समाज सेवा के कामों का उदाहरण देते हुए अदालत से रहम की मांग की। इससे पहले रोहतक की सुनरिया जेल में बंद राम रहीम को सजा सुनाने सीबीआई के जज जगदीप सिंह हेलिकॉप्टर से पहुंचे। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। हरियाणा और पंजाब में हाई अलर्ट है और भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। राम रहीम को कम से कम 7 साल की सजा हो सकती है।

लाइव अपडेट्स

3:34 PM: जज ने कहा, दोष सामान्य नहीं है और सजा साथ-साथ चलेगी।

3:29 PM: राम रहीम की आंसू से नहीं पिघला जज का दिल, 10 साल की सजा

3:24 PM: सिरसा हिंसा की जानकारी कोर्ट को दी गई,फैसला थोड़ी देर में।

3:24 PM: पंजाब के सीएम ने बुलाई आपात बैठक।

3:23 PM: कोर्ट रूम से बाहर आए वकील।

3:22 PM: कर्फ्यू के बाद भी सिरसा में दो गाड़ियों में लगाई आग।

3:18 PM: डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने सिरसा में लगाई दो गाडियों में आग।

3:16 PM: राम रहीम को सजा, कोर्ट के सामने मांगी रहम की भीख, पढ़ें 5 दलीलें

3:14 PM: कोर्ट के फैसले से पहले, सिरसा में राम रहीम समर्थकों का हंगामा

3:08 PM: किसी भी वक्त आ सकता है फैसला।

3:00 PM: सिर पर बांध रखा है सफेद कपड़ा।

2:56 PM: राम रहीम ने कोर्ट से कहा, हमने लोगों के लिए किए भलाई के काम

2:55 PM: राम रहीम की आंखों में आए आंसू, कोर्ट से मांगी रहम

2:53 PM: राम रहीम के वकील ने कहा, समाजसेवी है इसलिए मिले माफी
2:44 PM: राम रहीम के वकील ने कोर्ट से की रहम की मांग।

2:42 PM- जेल की मीटिंग रूम को कोर्ट रूम बनाया गया, राम रहीम की तरफ से 3 वकील जिरह करेंगे।

2:39 PM- अभियोजन पक्ष ने दोषी राम रहीम के लिए अधिकत्तम सजा की मांग की है।

2:37 PM- सीबीआई जज ने दोनों पक्षों को सजा पर जिरह करने के लिए 10 मिनट का समय दिया।

2:35 PM-:कोर्ट की कार्यवाही शुरू।

2:20 PM- सीबीाआई विशेष जज रोहतक जेल पहुंचे।

1:45 PM- रोहतक जेल पहुंचे जज जगदीप लोहान, थोड़ी ही देर में सुनाएंगे सजा

1: 30 PM- डेरा अनुयायियों को नपुंसक बनाने के मामले की सुनवाई 25 अक्तूबर को

1:20 PM- हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में : गृह मंत्रालय

1:10 PM- रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि हिंसा फैलाने वालों पर गोली चलाने में पुलिस नहीं हिचकेगी।

1:00 PM- पुलिस और अर्दधसैनिक बलों की 23 कंपनियों ने रोहतक के भीतर और बाहर तथा सुनारिया जेल के ईदगिर्द बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

12.50PM- बाबा राम रहीम को सजा सुनाने के लिए सीबीआई के विशेष जज रोहतक के लिए रवाना।
ram rahim

12.40PM- उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस ने उठाए कही ऐहतियातन कदम।

12: 15 PM- रोहतक में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों का पहरा, राम रहीम पर फैसला दो घंटे बाद आएगा

12: 00 PM- चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर द्वारा रोहतक जा रहे हैं जज जगदीप लोहान, साथ में हैं 3 अधिकारी

11: 45 AM- सुप्रीम कोर्ट सख्त: आसाराम मामले में गुजरात सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा, पूछा- अब तक पीड़ित से पूछताछ क्यों नहीं की गई

11: 30 AM- #SupremeCourt ने आसाराम बाबू के खिलाफ बलात्कार के मामले में धीमी सुनवाई को लेकर गुजरात सरकार से सवाल किए ।

11: 15 AM- चंडीगढ़ में सीआईडी मुख्यालय से हालात पर नजर रखेंगे हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू और अतिरिक्त गृह सचिव रामनिवास

11: 10 AM- रोहतक में एडीजी अकील अहमद (लॉ एंड ऑडर) और आईजी इंटिलेजेंस पर सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा

10:55 AM- हरियाणा-पंजाब में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा को लेकर राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल, IB निदेशक की बैठक।

10:45AM – जज और कोर्ट के चार अधिकारी हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल पहुंचेंगे।

10: 30AM- सोनीपत के बहलगढ़ डेरा से बरामद किए गए 100 से ज्यादा आपत्तिजनक सामान, मैदान में छिपाकर रखे थे: नवदीप सिंह, IGP रोहतक रेंज।

10:15 AM -पंजाब के मोगा में दोपहर 1 बजे से लगेगा कर्फ्यू

9:50 AM- पंजाब के संगरूर में 23 डेरा समर्थक अरेस्ट

9:40 AM- रोहतक के आईजीपी नवदीप सिंह ने शूट एंड साइट का ऑर्डर जारी किया

9:30 AM- राम रहीम रेप केस: फैसला आज, पढ़ें पिछले 12 दिनों में कब क्या हुआ

9:20 AM- सीबीआई के जज जगदीप सिंह को दी गई है जेड प्लस सिक्यूरिटी, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राम निवास

9:10 AM- रोहतक हुआ सील, जेल से 3 किलोमीटर तक सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा, 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात

9:00 AM- हालात पर नजर रखने डीजीपी बीएस संधू जाएंगे रोहतक, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का दिया आदेश

8:00 AM- राम रहीम के करीबी DSP सुमित के रूट बदलने से भड़की थी हिंसा, जाट आंदोलन में भी था विवादित किरदार

7:00 AM- राम रहीम को हो सकती है कम से कम 7 साल की सजा

6:00 AM- रेपिस्ट राम रहीम:आज जेल जाकर सजा सुनाएंगे जज, हरियाणा-पंजाब में अलर्ट, हिंसा रोकने के लिए तैयारियां पूरी

जेल की तीन स्तरीय सुरक्षा

पुलिस ने बताया कि सुनारिया जेल रोहतक शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित है और कारागार परिसर की ओर जाने वाले मार्ग में कई सुरक्षा अवरोधक लगाए गए हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुनारिया जेल की तीन स्तरीय सुरक्षा की जा रही है। अर्धसैन्य बल तथा हरियाणा पुलिस को जेल की सुरक्षा में तैनात किया गया है जबकि सेना को दिल्ली और हिसार में स्टैंडबाय रखा गया है। शहर में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
VIDEO: देखिए जब राम रहीम ने खुद कहा, कोहली आए थे हमारे आश्रम पर
हालात नियंत्रण में
रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि जिले में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। जांच भी व्यक्ति जांच के दौरान पहचान पत्र नहीं दिखा पाएगा अथवा आने का सही कारण नहीं बता पाता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। रोहतक जिले की सीमा पर नाका बनाए गए हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। शहर में पहले से ही धारा 144 लागू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments