फर्रुखाबाद: अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाडी कार्यकत्रियो ने जिले में आये प्रभारी मंत्री से भेट ना करने जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है | पीडब्लूडी गेस्ट हॉउस में उनकी महिला थानाध्यक्ष से नोकझोंक भी हो गयी| आंगनबाडी संघ की पदाधिकारीओं ने कलेक्ट्रेट आने पर प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपने की बात कही है|
जिले में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान निरीक्षण भवन पंहुचे| जंहा वह फरियादियों की समस्या सुन रहे थे| उसी दौरान निरिक्षण भवन में मौजूद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से यूपी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष प्रीती गुप्ता ने फोन पर वार्ता कर प्रभारी मंत्री से भेट करने की बात कही| विधायक ने उन्हें निरीक्षण भवन आने को कहा| लेकिन उन्हें बीच में ही रोंक लिया गया| जिससे वह अपनी साथी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ वमुश्किल निरीक्षण भवन पंहुची| लेकिन प्रभारी मंत्री तब तक अपने दौरे पर निकल गये थे|
मंत्री के ना मिलने पर आंगनबाड़ी भड़क गयी| उनका महिला थानाध्यक्ष के साथ नोकझोंक भी हो गयी| आंगनबाड़ी नेता बंदना मिश्रा का कहना है कि वह प्रभारी मंत्री से कलेक्ट्रेट में भेट कर ज्ञापन देंगी|
विधायक के बुलाने पर भी प्रभारी मंत्री से नही मिल सकी आंगनबाड़ी
RELATED ARTICLES