Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEमंडी समिति के अफसर को पिकअप चालक ने पीटा

मंडी समिति के अफसर को पिकअप चालक ने पीटा

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पिकअप के कागज दिखाने के विवाद में चालक ने मंडी समिति के एक अफसर को पीट दिया| अफसर ने पुलिस को सूचना नही दी| दोनों में समझौता हो गया |

शनिवार को मंडी समिति के एक अफसर ने मूंगफली लदी एक पिकअप को रोंककर उसके कागजात चेक किये| इसी कागजात दिखाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया| आक्रोशित चालक ने अफसर को पीट दिया | घटना की सूचना अफसर ने डायल 100 को दी| पुलिस पिकअप को थाने ले आयी| लेकिन बाद में दोनों में सुलाह करा दी गयी| बताया गया की अफसर से चालक का पहले भी विवाद हो चुका है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments