Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने मुख्यालय घेरा

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने मुख्यालय घेरा

फर्रूखाबाद: आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायता संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मांगे माने ना जाने पर आगे की रणनीति बनायेजाने की मांग की|

प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा के आवाहन पर मानदेय बढ़ाने एवं मांगों का समाधान कराये जाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रीती गुप्ता के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने एडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी संबोधित ज्ञापन सौंपे गये| मांग पत्र में कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये और जब तक राज्य कर्मचारी उन्हें घोषित नहीं किया जाता है, तो 35 हजार रूपये कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को बीस हजार रूपये मानदेय दिया जाये।

आगंनवाड़ी केन्द्रों पर ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश प्रदान किया जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन का किराया सुनिश्चित एवं नियमित किया जाये। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का पांच लाख का बीमा कराया जाये। उनकी मृत्यु होने के उपरांत उनके उत्तराधिकारी को बीमा राशि की धनराशि उपलब्ध करायी जाये। आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं का मानदेय प्रति वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाये आदि मांगांे को लेकर तीन दिवसीय धरना लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान में किया जा रहा है। आंगनवाड़ियों ने घोषणा कि अगर उनकी मांगें न मानी गयी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी जायेगी। नीरज गंगवार, कमलेश गंगवार, सुधा शाक्य, नीलू सिंह, मीरा अवस्थी, सुनीता, विनीता, सरोज कुमारी, नीरज, मंजू कटियार, रूप कुमारी आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments