Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEइकबाल कायम करने को पुलिस का फ्लेग मार्च

इकबाल कायम करने को पुलिस का फ्लेग मार्च

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीते दिनों कोटेदार राधेश्याम की मौत के बाद अचानक बिगड़े कंपिल के हालत को पुलिस ने काबू कर लिया |शनिवार को अपना इकबाल बुलंद करने और अपराधियों में भी व्याप्त करने के लिये पुलिस ने फ्लेगमार्च निकाला|

थानाध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में फ़ोर्स ने नगर कंपिल के चौराहे, बाजार, गंगा रोड , कटिया रोड , और सिवारा रुदायन रोड पर फ्लैग मार्च निकाला कर जनता में पुलिस का विश्वास जगाने का प्रयास किया। पुलिस ने जगह-जगह लोगो को हिदायत भी दी और कहा कि पुलिस उनकी मदद के लिये है| लेकिन कानून तोड़ने वालो को छोड़ा नही जायेगा|

शाम को पुलिस को सड़को पर निकले देख अपराधी दुबक गये| थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जनता की सेवा के लिये है| लेकिन अपराधी किसी भी कीमत पर सड़को पर नही होगे| पुलिस अब पूरी तरह सतर्क है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments