फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिल्क चिलिंग सेन्टर पर छापेमारी कर तीन दूध के नमूने लिये और उन्हें प्रयोगशाला भेज दिया |
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र के नेतृत्व में टीम लक्ष्मी दुग्ध चिलिंग सेंटर पंहुचे और दूध के दो नमूने लिये| नमूनों को सील कर लिया गया| वही भूमिका डेयरी चिलिंग सेंटर में भी पंहुची टीम ने दूध का एक नमूना लिया| रमेश चन्द्र ने बताया कि लिये गये दुग्ध के नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जायेगा| जिसके बाद जाँच में पता चलेगा| जाँच में मिलावट मिलने पर कार्यवाही होगी|
टीम के साथ सुभाष तिवारी, विमल कुमार, सुभाष चद्र आदि मौजूद रहे|
चिलिंग सेन्टर से दूध के नमूने लिये
RELATED ARTICLES