फर्रुखाबाद: जिले में प्रमुख चिकित्सक रहे स्वर्गीय बीएन सरीन का 71 वां जन्म दिन स्मरण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया| जिसमे सभी धर्म गुरुओ ने पंहुचकर प्रार्थना की| वही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया|
शहर के लोहाई रोड स्थित सरीन नर्सिंग होम में स्मरण दिवस का आयोजन हुआ| जिसमे उनकी पत्नी डॉ० रजनी सरीन ने सभी धर्म गुरुओ के साथ प्रार्थना की| इसके साथ ही उनकी सामजिक सेवाओ व जीवन पर प्रकाश भी डाला गया| व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि डॉ० सरीन का सपना था कि असहाय व गरीबों की सेवा की जाये\ उनका मुफ्त इलाज हो| डॉ० रजनी सरीन व उनके कर्मचारी स्वर्गीय सरीन के सपने को पूरा कर रहे है| वही भंडारे में सैकड़ो लोगो ने भोजन भी ग्रहण किया|
वही डॉ० रजनी सरीन ने गुरुकुल के सभी बच्चो का मेडिकल किया और उनको परामर्श के साथ ही साथ चिकित्सीय सुबिधा प्रदान की |बच्चो को फल भी वितरित किये गये | सांसद मुकेश राजपूत के साथ ही साथ गुरुबचन सिंह, पादरी कृपाल सिंह, पप्पन मिंयाँ,डॉ० सुबोध वर्मा, डॉ० वीके गुप्ता, कैलाश कटियार, हिमांशु गुप्ता, मीडिया प्रभारी उदय पाल आदि मौजूद रहे|
स्मरण दिवस के रूप में मना डॉ० सरीन का जन्मदिवस
RELATED ARTICLES