Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलाउडस्पीकर निर्धारित समय पर और धीमा बजाएं

लाउडस्पीकर निर्धारित समय पर और धीमा बजाएं

फर्रुखाबाद: गणेश चतुर्दशी को लेकर शहर कोतवाली में बुलाई गयी पीस कमेटी की बैठक में मांग की गयी की बिजली की व्यवस्था दुरुस्त की जाये| साथ ही साथ गणेश महोत्सव के दौरान निर्धारित समय पर ही लाउड स्पीकर को बजाये|

शहर कोतवाल अनूप निगम की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने सलाह दी की गणेशमहोत्सव अभी कई दिनों तक चलेगा| जिसमे बजने वाले साउण्ड सिस्टम को निर्धारित समय पर ही बजाया जाये| साथ ही साथ उनकी आवाज की इतनी हो की किसी अन्य को समस्या ना हो| उनकी बात का कुक्कू चौहान ने समर्थन किया| साथ साथ व्यापरियों ने कहा कि आवारा जानबरो पर पाबंदी लगायी जाये |बिजली व्यवस्था, अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाये| वही नगर में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की गयी |

पीस कमेटी में हुये निर्माण के आधार पर ही शहर कोतवाल ने नेहरु रोड पर अतिक्रमण हटवाया| और दुकानदारो को अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments