Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSLIVE:राम रहीम के बबाल में अब तक 29 लोगों की मौत, CM...

LIVE:राम रहीम के बबाल में अब तक 29 लोगों की मौत, CM भी पंचकूला पहुंचे,

पंचकूला:सीबीआई विशेष अदालत ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी से रेप के मामले में दोषी करार दिया है। विशेष अदालत अब 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर फैसला करेगी। वे अभी भी कोर्ट परिसर में मौजूद हैं। इस दौरान राम रहीम समर्थकों ने हंगामा करते हुए पंचकूला में 100 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इसको देखते हुए दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट कर दिया है।

लाइव अपडेट्स

7.45 PM: गृह मंत्रालय ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

7.45 PM: राम रहीम के बचाव में उतरे साक्षी महाराज, बोले करोड़ों भक्तों की कोई नहीं सुन रहा

7.38 PM: सीएम खट्टर पंचकूला पहुंचे।

7.35 PM: हरियाणा के हालत पर पीएम मोदी की नजर, अब तक 250 लोग घायल हुए।

7.30 PM: मरने वालों की संख्या 29 हुई।

7.22 PM: मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंची, इसमें दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल।

7.15 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंचकूला हिंसा की निंदा की। कहा- लोग शांति बनाएं रखें।

7.00 PM: सीएम खट्टर पंचकूला के लिए रवाना।

6.40 PM: नोएडा में धारा 144 लगाई गई, दिल्ली में तीन उपद्रवी गिरफ्तार

6.30 PM: गाजियाबाद और द‍िल्‍ली में आगजनी के बाद बागपत से द‍िल्‍ली-लोनी को जाने वाली न‍िजी बसों का संचालन रोका गया।

6.20 PM: मैं लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाएं रखें: सीएम मनोहर लाल खट्टर
डेरा समर्थकों ने दिल्ली के नंदनगरी में 2 बसों में लगाई आग, जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात

6.15 PM: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे उनके खिलाफ कानून काम करेगा और मैं लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाएं रखें।

6.05 PM: यूपी में हाई अलर्ट जारी, नोएडा, मुजफ्फरनगर और बागपत में धारा 144 लगाई गई।

6.03 PM: एक हजार डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया

6.00 PM हिंसा में अब तक 25 लोगों की मौत, सरकार आंकड़े के मुताबिक, पंचकूला में अब तक 17 की मौत

5.50 PM: सिरसा में हिंसा के बाद सेना का फ्लर्ग मार्च

5.45 PM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश। कोर्ट ने कहा है कि राम रहीम की संपत्ति जब्त करके करें भरपाई।

5.40 PM: हिंसा में मरने वालों की संख्या 12 हुई।

5.30 PM: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो कोचों में लगाई आग।

5.20 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से संयम बरतने को कहा।

5.10 PM:पंचकूला में फायरिंग में 70 लोग घायल, घायलों को सेक्टर छह के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

5.05 PM: पंचकूला में फायरिंग में 10 लोगों की मौत, दिल्ली में भी छह बसों में लगाई आग।

4.55 PM: डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा, हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगे। हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ। डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है, सभी शांति बनाये रखें।
4.50 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की। थोड़ी देर पहले किर्गिस्तान से वापस लौटे हैं राजनाथ।

4.45 PM: दिल्ली में नंद नगरी के पास जलाई गयी बस। बस एसोसिएशन के प्रमुख सीबी गोला का दावा, 5 बस में लगाई गई आग।

4.35 PM: राम रहीम को दोषी करार देने के बाद भड़की हिंसा से पंचकूला में पांच लोगों की मौत

4.30 PM: पंचकूला के इनकम टैक्स ऑफिस में लगाई आग।

4.15 PM: हरियाणा में स्टेशनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बैठक शुरू, कुल 250 रेलगाड़िया रद्द

4.05PM: पंचकूला में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत

4.00PM: पंचकूला में पुलिस व सुरक्षा जवानों पर पथराव कर रहे हैं डेरा समर्थक

3.55PM: पंचकूला में डेरा समर्थकों ने 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी।

3.40PM: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

3.35PM:पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों पर डेरा समर्थकों ने लगाई आग।

3.35PM: डेरा समर्थकों ने एक न्यूज चैनल की ओबी वैन पर लगाई आग।

3.30PM: पंचकुला में डेरा समर्थकों का भारी बवाल, वायुसेना के 4 हेलीकॉप्टर आकाश से कर रहे हैं निगरानी

3.25PM: गुरमीत राम रहीम के समर्थकों का हंगामा, पंचकूला में बम के धमाकों की आवाज सुनी गई।
3.05PM गुरमीत राम रहीम को जेल लेकर जा रही है पुलिस

3.02 PM 28 अस्गत को सुनाई जाएगी सजा

3.01PM: बाबा गुरमीत राम रहीम दोषी करार

2.50 PM: कोर्ट परिसर में सिर्फ सीबीआई और राम रहीम के वकील ही मौजूद

2.47PM: जज जगदीप सिंह सुनाएंगे बाबा गुरमीत राम रहीम पर फैसला

2.35 PM: कोर्ट की कार्यवाही शुरू, किसी भी वक्त आ सकता है फैसला

2. 22PM हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि फैसला जो भी हो, हम हर स्थित से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है।
2.20PM हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डेर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।

2.14PM राम रहीम को भी एयरलिफ्ट करवाने के लिए रखा गया है 1 हेलिकॉप्टर

2.13PM चंडीगढ़ एयरबेस पर एयरफोर्स के 4 विमानों को रखा गया अलर्ट

2.10PM कोर्ट रूम में पहुंचे बाबा राम रहीम, थोड़ी मिनटों में आएगा फैसला

2.06PM कोर्ट में भी छुट्टी, बाबा के वकील के अलावा किसी भी वकील को कोर्ट में जाने की अनुमति नहीं।

2.05PM कोर्ट रूम में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राम निवास मौजूद, इंट्री गेट पर सुरक्षा बल तैनात

2.04PM पूरा पंचकूला बंद, घर में दुबके लोग

2.03PM डीजीपी भी मौके पर मौजूद

2.02PM सिर्फ 8 गाड़ियों को पंचकूला जाने की मिली अनुमति

2.00PM: बुलेटफ्रूप गाड़ी से पंचकूला पहुंचे राम रहीम। डीजीपी मौके पर मौजूद

1:30 PM: राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी धारा 144 लगाई गई।

1.15PM: पंचकूला पहुंचे गुरमीत राम रहीम।

12.25PM: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थन में बैठी महिला की हार्ट अटैक से मौत

12.15PM: कानून-व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि, फैसले के बाद प्रशासन मुस्तैद रहे और हथियार चलाने में भी संकोच न करें। कोर्ट ने कहा कि हर हरकत की वीडियोग्राफी कराई जाए। और किसी भी नेता पर संदेह हो तो उस पर एफआईआर दर्ज किया जाए।

12.10PM: पंचकूला के आस-पास हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है

12.01PM- डीजीपी संधू ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं, आर्मी को अलर्ट पर रखा गया है। अगर जरूरत पड़ी तो आर्मी फ्लैग मार्च भी कर सकती है।

12.00PM: अंबाला में डेरा प्रमुख के समर्थकों और पुलिस के बीच में झड़प, पुलिस समर्थकों को हटाने की कोशिश कर रही है।

11.30AM :कैथल-कुरुक्षेत्र हाईवे पर हजारों की संख्या में बाबा गुरमीत राम रहीम की एक झलक पाने को जुटे हजारों डेरा समर्थक। 12.30 बजे इस हाईवे पर पहुंचेगा राम रहीम का काफिला। पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है।

11.18AM: पंचकूला कोर्ट परिसर के चारो ओर सुरक्षा बढ़ाई गई

11.17AM: आश्रम से बाबा राम रहीम का काफिला पंचकूला के लिए आगे बढ़ा।

11.15AM: हरियाणा डीजीपी का बयान, पंचकूला नहीं जाएगा काफिला, सिर्फ दो गाड़ियों से कोर्ट पहुंचेंगे बाबा राम रहीम

11.00AM: इस बीच राम रहीम के समर्थक उन्हें रोकने के लिए गाड़ियों के आगे लेट गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से तुरंत हटा लिया, जिसके बाद कई समर्थकों के बेहोश होने की खबर है।
10.45AM: इस बीच रास्ते में उनके काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकराई गईं, हालांकि इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

10.30AM: हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

10.15AM: 822 गाड़ियों के काफिले के साथ पंचकूला के लिए निकले राम रहीम

10.00AM: राम रहीम पर फैसले से पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सुरक्षा पर सुबह 11:30 बजे सुनाएगा फैसला

9:35 AM: बाबा समर्थक पंचकूला छोड़ कर वापस न लौटने पर अड़े, प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने की कोशिश लगातार की जा रही है

9:25 AM: थोड़ी ही देर में सेना मोर्चा संभाल सकती है, सेना की टुकड़िया पंचजुक पहुंच गई है

9:15 AM: सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए राम रहीम सिरसा से पंचकूला के लिए निकले

9:10 AM: पंचकूला में #CBI की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर सरकार वायुसेना को भी मैदान में उतार सकती है

8:50 AM: डेरा समर्थकों को पंचकूला से बाहर भेजने के लिए मौके पर बसों की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।

8:30 AM: भारतीय सेना की #QRT (Quick Reaction Team) पहुंची पंचकूला, #RamRahim समर्थक पंचकूला छोड़ कर वापस न लौटने पर अड़े।

8.25 AM: सेना के अधिकारी और आला अफसर मौके पर पहुंचे।

8.25 AM: डेरा समर्थकों को पंचकूला से बाहर भेजने के लिए मौके पर बसों की भी व्यस्था प्रशासन की और से की गई है।
8.15 AM: वायु सेना भी सतर्क

8.10 AM: पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर सरकार वायुसेना को भी मैदान में उतार सकती है।
8.00AM: वायुसेना इस दौरान हवाई निरीक्षण करेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments