Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसदर विधायक के भतीजे से मारपीट में आधा दर्जन पर डकैती का...

सदर विधायक के भतीजे से मारपीट में आधा दर्जन पर डकैती का मुकदमा

फर्रुखाबाद: बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कबाड़े वाली गली निवासी प्रशांत द्विवेदी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस अरोपियो की तलाश कर रही है|

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के भतीजे प्रशांत द्विवेदी पुत्र प्रभाकर दत्त द्विवेदी के साथ बीती रात मोहल्ले के कुछ दबंगो ने जमकर मारपीट कर दी थी| जिसमें उसका सिर फूट गया था| प्रशांत ने शहर कोतवाली में घटना की तहरीर दी| जिसमे कहा है की वह अपनी गली से निकल रहे थे| तभी दारू पी रहे आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी| जिससे उसका सिर फट गया|

आरोपियों ने उसके पास से एक चेन, 1000 हजार रूपये, मोबाइल व घड़ी लूट ली| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया| वह मौके से हिरासत में लिये गये तीन लोगो से पुलिस पूंछतांछ कर रही है| शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि मुकदमा डकैती की धारा 395 व 397 के तहत दर्ज किया गया है| जाँच की जा रही है| गिरफ्तारी अभी नही हो सकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments