Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो पक्षों में मारपीट से छाबनी बना लाल दरवाजा

दो पक्षों में मारपीट से छाबनी बना लाल दरवाजा

फर्रुखाबाद: रास्ते में निकलने के विवाद में कुछ दबंग युवको ने एक युवक की पिटाई कर दी| जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया |मौके पर पंहुची पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया|

गंगा नगर कालोनी की कबाड़े वाली गली निवासी प्रशांत दत्त द्विवेदी पुत्र प्रभाकर दत्त द्विवेदी गली से निकल रहे थे| तभी उसी गली में जीतू कबाड़ी के मकान के सामने कुछ लोग दारू पी रहे थे| गली में निकलने के विवाद के चलते दारू पी रहे दबंगो ने प्रशांत का सर फोड़ दिया| जिससे मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये| सूचना मिलने पर एसपी दयानंद मिश्रा, सीओ सिटी, कई थानों का फ़ोर्स मौके पर आ गया| पुलिस ने मौके से कई लोगो को दबोच लिया| प्रशांत के समर्थन में कुछ बीजेपी नेता भी पंहुचे|

एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments