बीएसएनएल की केबिल कटने से सेवायें ठप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय संचार निगम की केबिल कटने से फोन सेवायें ठप हो गयी| खासकर मोबाइल उपभोक्ता काफी परेशान हो गए|

प्रातः करीब १० बजे बीएसएनएल की मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब हो गया| मोबाइल उपभोक्ताओं का एक दूसरे से सम्पर्क होना बंद हो गया| जिसके कारण वह लोग काफी परेशान हो गए| जिले के बाहर की बेसिक फोन सेवा भी प्रभावित हो गयी| भारत संचार निगम के सूत्रों के अनुसार लखनऊ की एल टीआर लाइन की ओएफसी दो जगह कट गयी है|

पड़ोसी जिला कन्नौज के छिबरामऊ तथा मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में केबिल कटने की जानकारी मिली है| केबिल की मरम्मत के लिए फर्रुखाबाद की टीम छिबरामऊ तथा कानपुर की टीम किशनी गई हुयी है|