फर्रुखाबाद: नगर पालिका द्वारा दो महीने से अधिक समय तक एनओसी व परमिट जारी ना करने का दोषी पाते हुये जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के सम्बन्धित लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये| साथ ही साथ ईओ को लंबित परमिट तीन दिन के भीतर जारी करने के आदेश भी दिये|
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी दयानंद मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में हिस्सा लिया| जिसमे सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिये गये की मूर्ति एस्थापना स्थल, थानावार मूर्तियों की संख्या व थाना वार बनी पुलिस की टीम के अध्यक्ष का नाम व मोबाइल नम्बर मूर्ति ले जाने वाले रास्ते की पूर्ण सूचना पहले से ही उपलब्ध कराये| बैठक में नेकपुर से चौरासी जाने वाली सड़क को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को दिये| इसी दौरान लोगो ने शिकायत कर कहा कि जिले में बिना लाइसेंस चल रही दुकानो को चिन्हित कर तत्काल बंद कराया जाये| उन्हें परमिट बनबाने के लिये जागरूक करे|
साथ ही साथ ईओ पालिका को निर्देश दिये की एक लिपिक परमिट बनाने के लिये चिन्हित करे| लोगो ने शिकायत कर कहा कि दो महीने से अधिक समय से एनओसी पड़ी रहती है| लिपिक परमिट के लिये पैसे की मांग करता है |इस पर डीएम ने तत्काल लिपिक को निलंबित करने और लंबित आवेदनो को तीन दिन में जारी करने के ईओ को आदेश दिये| वही जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षक समिति की बैठक में घाटो की साफ सफाई के निर्देश भी दिये| इस दौरान डीएफओ दीक्षा भंडारी, एसडीएम सदर अजीत सिंह,एसडीएम अमृतपुर बसंत कुमार आदि मौजूद रहे|