Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: हदय गति रुकने से हुई थी कोटेदार की मौत

फालोअप: हदय गति रुकने से हुई थी कोटेदार की मौत

फर्रुखाबाद: सुबह से कंपिल में कोटेदार की पुलिस की पिटाई से हत्या होने के बाद कंपिल जल उठा| लेकिन शाम को हुये पोस्टमार्टम में कोटेदार की मौत का कारण आर्टअटैक बताया गया है| वही देर शाम कंपिल थानाध्यक्ष के पद पर ललित कुमार की तैनाती कर दी गयी|

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर कोटेदार के शव का पोस्टमार्टम पैनल से हुआ| मौके पर एसडीएम कायमगंज बृजकिशोर दुबे, डिप्टीसीएमओ डॉ० राजीव कुमार मौजूद रहे| डॉ० नीरज चौहान, डॉ० ब्रजेश सिंह व डॉ० सुमित कुमार के पैनल ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार की मौत का कारण हार्ट अटैक आया है| वही देर शाम एसपी दयानंद मिश्रा ने नये थानाध्यक्ष के पद पर थाना मऊदरवाजा के एसएसआई ललित कुमार की तैनाती कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments