Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबबूल के पेंड में देवी का चेहरा देखने को मची अफरा-तफरी

बबूल के पेंड में देवी का चेहरा देखने को मची अफरा-तफरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बबूल के पेड़ में देवी का चेहरा उभरा देख ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| जिसे देखने के लिये आस-पास के गाँव से उमड़े| महिलाओ ने पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है|

थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में हेडमास्टर अनिल कुमार के घर के बाहर एक बबूल का पेड़ खड़ा है| अनिल अपने मकान में निर्माण कार्य कराना चाह रहे थे | इस लिये उन्होंने बुधवार को पेंड काटने वाले मजदूर बुलाये| अनिल ने दावा किया की पेंड पर देवी का चेहरा उभरा देख उन्होंने पेंड काटने से इंकार कर दिया| जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये|

महिलाओ ने पूजा अर्चना व आरती भी शुरू कर दी|(शिवा दुबे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments