Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट व हत्या में हरदोई एसओजी ने बैंक मैनेजर सहित आधा दर्जन...

लूट व हत्या में हरदोई एसओजी ने बैंक मैनेजर सहित आधा दर्जन को दबोचे

फर्रुखाबाद: बीते ठीक एक माह पूर्व हरदोई के हरपालपुर सतौथा निवासी सराफा व्यापारी सर्वेन्द्र पाण्डेय की हत्या व लाखो की लूट के मामले में हरदोई पुलिस ने राजेपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक मैनेजर सहित आधा दर्जन को दबोच लिया| एसओजी उन्हें अपने साथ ले गयी|

विदित है कि बीते 23 जुलाई 2017 को सराफा व्यापारी हरपालपुर से अपने पड़ोसी अबधेश के साथ बाइक से फर्रुखाबाद सोना-चांदी खरीदने आये थे| वापस जाते सी तीन बाइक सबार बदमाशो ने सर्वेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी| और 12 लाख के जेबरत लूट कर फर्रुखाबाद की तरफ भाग गये थे| पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी थी| बुधवार को शाम हरदोई एसओजी राजेपुर पंहुची और खडौली निवासी अमर सिंह उर्फ़ कक्का को हिरासत में लिया| उसकी निशान देही पर बैंक आफ इंडिया के मैनेजर, कैशियर विनोद चौहान, हरिहरपुर निवासी सोनू पुत्र विनोद चौहान सहित आधा दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया|

पता चला है की जिस कारतूस से सराफा व्यापारी की हत्या हुई है उनका कनेक्शन इन लोगो से है| इसी रहस्य का पता लगाने के लिये पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को दबोचा है| वही थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एसओजी ने सर्विलांस के आधार पर दबोचा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments