Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्राथमिक शिक्षक संघ का जबाबी ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ का जबाबी ज्ञापन

फर्रुखाबाद: यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जबाबी ज्ञापन सौपा| जिसमे शिक्षको की विभिन्य समस्याओ को लेकर वार्ता भी की गयी| वही फर्जी व असली जिलाध्यक्ष को लेकर भी चर्चा आम रही|

संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा| जिसमे परिषदीय विधालयों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के हजारो पद रिक्त है| जिसमे सहायक अध्यापक प्राथमिक विधालय एवं प्रधानाध्यापक प्राथमिक विधालय में पदों उन्नति के द्वारा भरे जाने है| जिसमे तत्काल कार्यवाही की मांग की गयी| नियंत्रणाधीन विधालयों में कार्यरत शिक्षक जो 1 अप्रैल 2005 या उसके बाद नियुक्त है| उन सभी को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाये | सहित 16 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा | पंकज वर्मा, कुलदीप कुमार, संदीप दुबे, विमलेश कुमारी, डॉ० वीरन्द्र त्रिवेदी, देवेश यादव आदि मौजूद रहे|

वही प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता विजय बहादुर यादव प्रदेश नेतृत्व के साफ कहने के बाद भी अपना अध्यक्ष लिखे पैड पर ज्ञापन देने गये| उन्होंने से 27 सूत्रीय मांगी का ज्ञापन सौपा| दोनों नेताओ के जबाबी ज्ञापन देने के बाद से असली और फर्जी अध्यक्ष को लेकर कानाफूसी होती रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments