Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस की दो बाइकें फूँकी, कोटेदार के पुत्र व दरोगा सहित कई...

पुलिस की दो बाइकें फूँकी, कोटेदार के पुत्र व दरोगा सहित कई जख्मी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पुलिस पिटाई से हुई कोटेदार की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हबाले कर दिया| वही बबाल में मृतक कोटेदार के पुत्र व पुलिस कर्मी सहित कई जख्मी भी हुये है | एसपी व जिलाधिकारी मौके पर पंहुच गये|
पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था| देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की भीड़ बेकाबू हुई और भीड़ ने पुलिस की मौके पर खड़ी दो बाइको को आग के हबाले कर कर दिया| जिससे हालात और अधिक बिगड़ गये| पथराव में मृतक कोटेदार के पुत्र हरिओम व दरोगा रविन्द्र सिंह तोमर, पुलिस कर्मी ओमप्रकाश सिंह व युवक दिनेश जख्मी हो गये|

वही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसपी दयानंद मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुच गये| जिलाधिकारी व एसपी ने परिजनों से बातचीत भी की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments