फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम समोदीनपुर के कोटेदार की बीती रात पुलिस की पिटाई से मौत हो गयी| परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के साथ ही पथराव शुरू कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग भी कर दी| घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम व सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पंहुच गया|
मृतक कोटेदार 60 वर्षीय राधेश्याम के भाई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे राधेश्याम सड़क किनारे बने मकान में सो रहे थे| तभी कंपिल थाने की जीप आकर रुकी और मेरे भाई को आवाज दी| जैसे ही राधेश्याम उठकर खड़े हुये बैसे ही थानाध्यक्ष कंपिल व उनके हमराह सिपाहियों ने राधेश्याम के गुप्तांग में लाठी मार दी | जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी | पुलिस मौके से खिसक गयी| बताया गया है कि गाँव में ही पुलिस राशन कालाबाजारी की शिकायत पर कोटेदार से जाँच पड़ताल करने के लिये गयी थी |
सुबह लगभग पांच सैकड़ा लोग थाने के बाहर शव लेकर पंहुचे और विवाद शुरू कर दिया| थानाध्यक्ष से विवाद में बाद आक्रोशित भीड़ ने शव सड़क पर रखके जाम लगा लिया| जिसके बाद काफी देर विवाद के बाद भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरू कर दी| खबर है की किसी के गोली भी लगी है|