Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइकों की भिडंत में मेडिकल संचालक की मौत

बाइकों की भिडंत में मेडिकल संचालक की मौत

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बधार-नाले के निकट बाइक सबार मेडिकल स्टोर संचालक की दूसरी बाइक से आमने-सामने की भिंडत में गम्भीर हो गये| पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल भेज दिया| जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया|

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मतापुर निवासी 50 वर्षीय नेकराम शाक्य का मुरास में रंजना मेडिकल है| सोमबार को वह फर्रुखाबाद से मेडिकल के लिये दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे| तभी बघार-नाले के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने नेकराम की बाइक में टक्कर मार दी| जिससे दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गये | बधार चौकी इंचार्ज ने उन्हें लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा नेकराम को मृत घोषित दिया गया|

खबर मिलते ही उनकी पत्नी तारावती व अन्य परिजन लोहिया अस्पताल पंहुच गये| शव को देखते ही कोहराम मच गया | मृतक के एक पुत्र अनिल व चार पुत्री है| एक पुत्री का विवाह हो चुका है| पुलिस ने शव का पंचनामा भरा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments