Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटीएम कोड पूंछकर दर्जी का खाता किया खाली

एटीएम कोड पूंछकर दर्जी का खाता किया खाली

फर्रुखाबाद: बीते दिन अपने को बैंक अधिकारी बताकर फोन करने वाले शातिर ने एटीएम का कोड नम्बर पूंछकर दर्जी के खाते से पूरी नकदी साफ कर दी| जिसके बाद उसके पास मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये|

शहर कोतवाली के सातनपुर निवासी बाल किशन शाक्य पुत्र संतोषी शाक्य का आईटीआई चौराहे के निकट स्थित इंडियन ओवरसीज़ बैंक में खाता है| बाल किशन ने बताया कि बीते दिन उसके पास एक फोन 917320944523 से फोन आया| उसने खुद को मुम्बई का बैंक अधिकारी बताते हुये कहा कि उसका एटीएम बंद हो गया है| इस लिये एटीएम कार्ड पर लिखा 16 अंको का कोड बताये| जिसे बाल किशन ने बता दिया| तो उस शख्स ने फिर एटीएम की दूसरी तरफ काली पट्टी के नीचे लिखे नम्बर पूंछा और फोन काट दिया| कुछ देर के बाद ही बाल किशन के फोन पर एक मैसेज आया| मैसेज आने के बाद फोन पुन: आया तो उसने मैसेज में आये नम्बर को पूंछा| जैसे ही बाल किशन ने मैसेज का नम्बर बताया तो कुछ ही देर बाद उसे अपने खाते में जमा 1388 रूपये निकाल लिये जाने की सूचना मिल गयी|

उसके खाते में केबल 1 रुपया ही रह गया| यह जानकर पैरो तले जमीन खिसक गयी| पुलिस तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कह रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments