Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउर्स ए मतलूबी में चैन व खुशहाली के लिये दुआ

उर्स ए मतलूबी में चैन व खुशहाली के लिये दुआ

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के ग्राम शेखपुर मे दरगाह अहसनी महमूदी पर ख्वाजा मतलूब अली शाह का एक दिवसिय उर्स का आयाेजन किया गया| जिमसे बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी|

धूमधाम से आयोजित हुये उर्स का आगाज तिलावते कुरान से किया गया| इसके बाद नमाज जाेहर मीलाद शरीफ जिसमे उलमाओ ने नातिया कलाम पेश किये कुल व फाताह के साथ उर्स का समापन किया गया| जिसमे हाफिज खुर्शीद हाफिज आरिफ मौलाना जियाउल हक आदि ने अपने अपने कलामाे से नवाजा दरगाह के सज्जादा नसीन जनाब आमिर महमूद ने मुल्क मे अमन चैन व खुशहाली के लिये दुआ फरमायी|

दरगाह की तरफ से आने बाले मुरीदाे के तबरूर्ख तकसीम किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments