Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS552 मरीजों को शिविर में मिला निशुल्क इलाज

552 मरीजों को शिविर में मिला निशुल्क इलाज

फर्रुखाबाद: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम हैवतपुर गढिया के एक विधालय में भारत विकास परिषद के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया | जिसमे मरीजो की भीड़ उमड़ी| जिन्हें मुफ्त इलाज व दवाई दी गयी|

संगठन के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन व सचिव अबधेश दीक्षित के नेतृत्व में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ| जिसमे सर्जन डॉ० संजीब मौर्य, डॉ० शोभा सक्सेना, डॉ० विवेक सक्सेना, डॉ० रविन्द्र यादव, डॉ० मानस शुक्ला आदि ने मरीजो का चेकअप कर उपचार किया और मुफ्त दवा उपलब्ध करायी |

कैम्प का शुभारम्भ राजीव मिश्रा ने किया| कैम्प में लगभग 552 मरीजो ने अपना उपचार कराकर दवा प्राप्त की| शिवम् गुप्ता, केके पाठक, आलोक सक्सेना, नीरज मिश्रा, गुंजन रस्तोगी, राघवेन्द्र यादव, अतुल रस्तोगी अमरनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments