Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeACCIDENTमुजफ्फरनगर रेल हादसा: प्रभु का आदेश, शाम तक तय हो जिम्मेदारी, घायलों...

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: प्रभु का आदेश, शाम तक तय हो जिम्मेदारी, घायलों की संख्या बढ़कर 156 हुई

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हुई है जबकि 156 यात्री जख्मी हुई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर आज ही जबावदेही तय करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े। यहां तक कि एक पास के मकान में और दूसरा कॉलेज में जा घुसा। दिल्ली डिवीजन के डीआरएम आर एन सिंह ने कहा, ट्रेन में 23 डिब्बे थे जिनमें से 13 डिब्बे पटरी से उतर गये थे। हादसे के वक्त ट्रेन करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

ट्रैक से अभी तक नहीं हटे क्षतिग्रस्त कोच
खतौली में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण रात भर खोज एवं बचाव अभियान चलाए जाने के बाद रेलवे ने आज पटरियों पर से मलबा हटाने के लिए हाई-टेक क्रेनों और कई कर्मचारियों को तैनात किया है। पटरी से उतर चुके डिब्बों को हटाने के लिए 140 टन वजन की दो क्रेनों को सेवा में लगाया गया था, जिनकी सहायता से हादसे में जीवित बचे लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने एवं हादसे के शिकार हुए लोगों के शवों को निकालने का काम पूरी रात चलता रहा।

पास की जगहों से लाइनमैन और अन्य कामगारों को बुलाकर अवांछित पत्थरों को बेलचे की मदद से हटाया गया और क्षतिग्रस्त पटरियों को मजबूत करने के लिये कंक्रीट की नई स्लीपर्स को वहां डाला गया। पटरी से उतरे डिब्बों में से छह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बुरी तरह क्षतिग्रस्त डिब्बे मलबा हटाने का काम जारी रखने में चुनौती खड़ी कर रहे हैं। तड़के करीब तीन बजे एनडीआरएफ के पहुंचने पर बचाव अभियान ने पूरी रफ्तार पकड़ी। बीती शाम हुई दुर्टना के बाद से टनास्थल पर उत्तर प्रदेश पुलिस, आरपीएफ, पीएसी और आरआरएफ कर्मियों को तैनात किया गया है।

मेरठ रूट पर ट्रेनें डायवर्ट

मेरठ लाइन से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है या शाम छह बजे तक के लिए डायवर्ट की गई है।

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

14681, नई दिल्ली-जालंधर इंटर सिटी गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-अंबाला होकर जाएगी।

12055, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस हापुड़, मुरादाबाद के रास्ते आएगी।

14645, दिल्ली-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस गाजियाबाद-कुरुक्षेत्र-अंबाला होकर जाएगी

12903,मुंबई सेंट्रेल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र -अंबाला होकर जाएगी

18237,विलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली -कुरुक्षेत्र अंबाला होकर जाएगी

12205, नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस वाया शामली-टपरी होकर जाएगी

12018, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस वाया शामली होकर जाएगी

19020, देहरदादून-बांद्रा एक्सप्रेस वाया शामली-हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी।

19032, हरिद्वार-अहमदाबाद योग एक्सप्रेस वाया शामली -दिल्ली शाहदरा होकर जाएगी।

14512, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, सहारनपुर -मेरठ के बीच रद्द रहेगी, मेरठ सिटी से इलाहाबाद जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments