Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई टेंशन लाइन के करंट से किसान की मौत, हाई-वे जाम

हाई टेंशन लाइन के करंट से किसान की मौत, हाई-वे जाम

फर्रुखाबाद: खेत में काम कर रहे किसान की अचानक हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| गुस्साये लोगो ने इटावा-बरेली हाई-वे जाम कर दिया| बाद में अफसरों के समझाने पर जाम खुल सका|

शहर कोतवाली के ग्राम नरायनपुर निवासी 36 वर्षीय गौतम पुत्र मुन्नालाल वाथम अपने खेत में शनिवार को सुबह काम कर रहा था | तभी खेत में खड़े हाई-टेंशन लाइन के खम्भे में उतरे करंट की चपेट में वह आ गया | जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| चीखपुकार सुनकर पड़ोस के खेत में काम काम कर रहा उसका भाई विनोद वाथम भी आ गया| उसने 108 एम्बुलेस को फोन पर बुलाया और उसे लोहिया अस्पताल लेकर गया| ईएमटी सुरेश गौतम ने उसे लोहिया में भर्ती किया| जंहा डॉ० योगेन्द्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया|

गौतम की मौत पर गुस्साये परिजन शव लोहिया अस्पताल से लेकर चले गये | उन्होंने सभासद सुरजीत कटियार के नेतृत्व में इटावा-बरेली हाई-वे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प निकट जाम लगा दिया| घटना की सुचना मिलने पर एसडीएम सदर अजीत सिंह व सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये | एसडीएम ने परिजनों को मुआवजा दिलाने और कार्यवाही करने का भरोसा दिया| जिसके बाद जाम खुल सका |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments