Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक को पीटने में भीड़ ने चौकी को घेरा

युवक को पीटने में भीड़ ने चौकी को घेरा

फर्रुखाबाद: युवक ने साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| जिसके बाद में काफी भीड़ चौकी पर पंहुची| लेकिन कोई सफलता नही मिली | पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी जदीद निवासी युवक सचिन शर्मा पुत्र ब्रजेश शर्मा गाँव में ही राशन लेने के लिये गया था | तभी गाँव के ही एक युवक ने उसके साथ अभद्रता कर दी| जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उसकी चुटिया पकड़ कर घसीटा| बाद में उसके साथ मारपीट कर दी| इसकी सूचना हिन्दू महासभा के अंकित तिवारी को दी| सूचना मिलने पर अंकित तिवारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा के साथ चौकी पंहुचे| जंहा पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया और चौकी ले आये| युवक को पकड़ते ही उसके समर्थन में काफी भीड़ आ गयी| लेकिन पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया| नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी अपने समर्थको के साथ आ गये| पीड़ित ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी| बाद में कोतवाल अनूप निगम भी चौकी आ गये और जाँच पड़ताल की|

चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम ने बताया कि पकड़े गये युवक पर शांतिभंग की कार्यवाही की जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments