Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक झटके में हजारो टुकडो में बंटे प्रेमी युगल

एक झटके में हजारो टुकडो में बंटे प्रेमी युगल

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) मोहब्बत का अंत इतना दर्दनाक भी होता है यह बहुत कम ही देखने को मिलता है| गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने अपने प्रेम अंत कुछ इस तरह किया की देखने वाले शायद दशको तक नही भूल पायेगे| दोनों एक दूसरे से चिपककर एक्सप्रेस के सामने कूद गये और मौत को गले लगा लिया| उनका शरीर हजारो टुकडो में बदल गया|

घटना शमसाबाद रेलवे स्टेशन के निकट ग्राम अददुपुर की है| जंहा एक प्रेमी युवक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे| तभी सुबह कायमगंज की तरफ से आयी एक्सप्रेस के सामने दोनों ने एक दूसरे से लिपट कर मौत को गले लगा लिया| ट्रेन से टक्कर लगते ही दोनों के हजारो टुकड़े हो गये| चालक बीके मीना से ट्रेन रोंकी व गार्ड श्रीकृष्ण ने दोनों के शवो को ट्रेन में रखकर शमसाबाद रेलवे स्टेशन पंहुचा दिया | जानकारी होने पर सीओ कायमगंज नरेश कुमार ने जाँच पड़ताल की |

सीओ कायमगंज ने बताया कि दोनों की जाँच की जा रही है | अभी शिनाख्त नही हो पायी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments