Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्लाक प्रमुख ने मदरसे के बच्चो को दिलाई शपथ

व्लाक प्रमुख ने मदरसे के बच्चो को दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद विकास खंड क्षेत्र के व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने सभी बच्चो को शपथ भी दिलायी|

विकास खंड के ग्राम अलाउद्दीनपुर के मदरसा बदरूनिशा मेमोरियल एजुकेशन सेंटर पंहुचे व्लाक प्रमुख ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कराया और मदरसे के सभी बच्चो को शपथ दिलाकर उनका मार्गदर्शन किया| वही जरारी के मदरसा मेहदीहसन में प्रबन्धक हाजी समीद ने ध्वजारोहण किया|

प्राथमिक विधालय मिर्जानगला में खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने हेडमास्टर रूचि वर्मा के हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया| वही सुमित वर्मा को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व सीडीओ अबिनाश कुमार व विधायको व सांसद ने शहर के ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभा भवन में आयोजित जश्ने आजादी के सम्मानित भी किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments