Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचालक को बेहोश कर ई-रिक्शा लूटा

चालक को बेहोश कर ई-रिक्शा लूटा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के निविया तिराहे के निकट चालक को बेहोश कर उसका ई-रिक्शा लूट लिया गया |पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| वही गम्भीर चालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपूरा निवासी राजेश पुत्र ओमदास वाथम ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है| उसके परिजनों को फोन पर सूचना मिली की युवक निविया चौराहे पर बेहोश पड़ा है| मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर आ गये| जानकारी होने पर दरोगा डोरी लाल गौतम भी मौके पर आ गये| जाँच पड़ताल के बाद परिजन उसे लेकर शहर कोतवाली आ गये| जंहा से उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments