Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकौमी एकता के लिये निकाला अमन-चैन मार्च

कौमी एकता के लिये निकाला अमन-चैन मार्च

फर्रुखाबाद: जमीयत उलेमा हिन्द के सौजन्य से फतेहगढ़ में अमन-चैन मार्च निकाला गया| मार्च में तिरंगे के साथ भी साथ संगठन के झंडे लिये लोगो ने अमन-चैन का पैगाम दिया|

इमामे शहर मुफ़्ती मुअज्जम अली ने फतेहगढ़ के जेएनबी तिराहे पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा से मार्च को रवाना किया| इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पंहुचे वहां भी कौमी एकता और अमन-चैन को लेकर वक्ताओ ने अपने विचार रखे| जुलुस का संचालन मौलाना अब्दुल रब कासमी ने किया| मार्च में हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे | कलेक्ट्रेट पंहुचकर मार्च सभा में बदल गया|

जिला सदर मुफ़्ती जफर अहमद कासमी, मौलाना अब्दुल कासमी, डॉ० अनुपम दुबे, डॉ० रामकृष्ण राजपूत, जबाहर सिंह गंगवार,व्लाक प्रमुख बब्बन दुबे नाजिम कासिम आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments