Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेर्किंग: डीएम ने रीता को सौपा व्लाक प्रमुख का प्रमाण पत्र

बेर्किंग: डीएम ने रीता को सौपा व्लाक प्रमुख का प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद: बढ़पुर व्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पूर्व व्लाक प्रमुख यशपाल यादव की पत्नी रीता यादव को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौप दिया | प्रमाण पत्र मिलने के बाद उनके समर्थको ने रीता का जोरदार स्वागत किया |

रविवार को जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय पर दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बॉबी यादव अपने भाई यशपाल यादव व भाई रीता यादव को लेकर समर्थको के साथ पंहुचे| लेकिन प्रमाण पत्र में कुछ खामी हो जाने पर उन्हें इंतजार करना पड़ा| इसके बाद जिलाधिकारी ने उन्हें अपने कैम्प कार्यालय में बुलाकर प्रमाण पत्र दिया|

नव निर्वाचित व्लाक प्रमुख रीता यादव के बाहर आते ही समर्थको ने उन्हें फूल मालाओ से लाद दिया| इसके बाद शहर कोतवाल अनूप निगम की सुरक्षा में उनके काफिले को मूल निवासी राजानगला तक छोड़ा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments