Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेक्टर व नाव से बाढ़ पीड़ितो की भूख मिटाने पंहुचे एसडीएम

ट्रेक्टर व नाव से बाढ़ पीड़ितो की भूख मिटाने पंहुचे एसडीएम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) गंगा के उफनते सैलाव के बीच एसडीएम अमृतपुर बाढ़ में फंसे पीड़ितों की भूख मिटाने पंहुचे| जंहा उन्होंने ग्रामीणों के हालचाल लेकर उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किये|

एसडीएम बसंत कुमार गुप्ता शनिवार को शाम अपनी कार छोड़ के नाव पर सबार हुये उसके बाद वह ग्राम सबलपुर पंहुचे| जंहा उन्होंने ग्रामीणों को भोजन के पैकेट बांटे| उफनती गंगा के पानी को देखते हुए वह ट्रेक्टर पर सबार हुये और उसके बाद ग्रामीणों के साथ वह रामपुर जोगराजपुर, बमियारी आदि गांवो का दौरा किया| उन्होंने बाढ पीड़ितो से बातचीत की और उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments